अल्पसंख्यक समाज के दो विधान सभा बलरामपुर-रामानुजगंज एव सामरी के अल्प संख्यक समुदाय के लोगों से भेंट कर इस बार विधानसभा चुनाव में 80 के पार सीट लाने दिलवाया संकल्प l
आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत अपने प्रदेश प्रभारियों के साथ बलरामपुर पहुंचे जहां समुदाय के लोगों ने आतिशबाजी के साथ अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किए, भूपेश बघेल जिंदाबाद,मोहन मरकाम जिंदाबाद, अमीन मेमन जिंदाबाद के नारों से गूंजा सभा स्थल l
आपको बता दें कि बलरामपुर जिला मुख्यालय में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन के आने की खबर मिलते ही बलरामपुर- रामानुजगंज विधानसभा एवं सामरी विधानसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारी संख्या में पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन का स्वागत किए l
प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन के साथ अंबिकापुर संभाग के कद्दावर कांग्रेसी नेता दानिश रफीक भी साथ पहुंचे थे, जिनका अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने स्वागत किया, प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन एवं सरगुजा संभाग के कद्दावर नेता दानिश रफीक का स्वागत बलरामपुर जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर पहले कुसमी ब्लाक अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैफ अली एवं पूर्व पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी सचिव आफताब आलम के द्वारा अपने समर्थकों के साथ आतिशबाजी के साथ सर्वप्रथम स्वागत किया गया,वहां से रैली के शक्ल में प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन को सभा स्थल बलरामपुर जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम भवन में लाया गया वहा पहुंचते ही बम पटाखों के साथ आतिशबाजी कर फूल माला से स्वागत करते हुए,भूपेश बघेल जिंदाबाद, मोहन मरकाम जिंदाबाद, अमीन मेमन जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा सभा स्थल l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबिकापुर संभाग के कद्दावर नेता दानिश ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की चिंता करते हुए अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमीन मेमन भाई को आप लोगों के बीच भेजा है, और आप लोगों का जो भी सुझाव मिलेगा, जो भी बातें आप लोगों की ओर से मिलेगी उसे सरकार तक पहुंचाने हमारे अमीन मेमन जी आपकी बातों को सुनकर सरकार तक पहुंचाएंगे और इस बार 80 के पार सीट जीतकर विधानसभा में देना है,ताकि फिर से भूपेश बघेल की सरकार बने, यही उद्देश लेकर आपके बीच पहुंचे हैं l
वहीं सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने कहा की भूपेश बघेल जी आप लोगों की चिंता करते हुए हमको आप लोगों के बीच भजे है, अल्पसंख्यकों के लिए भूपेश बघेल सरकार के तमाम योजनाएं संचालित हो रही है, भाजपा के शासनकाल में अल्पसंख्यक समुदाय को कोई सम्मान नहीं मिलता था, आज हमारी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए हर समय चिंता करती रहती है, आप लोगों को इस बार 80 के पार सीट लाकर भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाना है, ताकि छत्तीसगढ़ में अमन-चैन बरकरार रहे l
भाजपा के लोगों ने जिस तरीके से अल्पसंख्यकों का शोषण किया है, हम चाहते हैं कि फिर से हम कांग्रेस की सरकार 80 के पार लाकर बनाए, ताकि हम अल्पसंख्यक समुदायों का सम्मान बरकरार छत्तीसगढ़ में रहे l
कार्यक्रम का संचालन जनपद सदस्य मोहम्मद बाक्स के द्वारा किया गया, आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक जिला बलरामपुर के द्वारा किया गया, स्वागत भाषण में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी समाज प्रमुख सभी कांग्रेस के पदाधिकारी हजारों की संख्या में दोनों विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे हुए थे l



