रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ कि पहली हिस्टोरिकल फिल्म बलिदानी राजा गुरू बालकदास कि शूटिंग हुई प्रारंभ। छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारी, सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास के पुत्र हैं गुरु बालकदास पर इन दिनों एक बायोग्राफी बनाई जा रही है। जिसमें एक्टर के रूप में ओम त्रिपाठी एवं एक्ट्रेस सानिया कंबोज नज़र आएंगी। इस बायोग्राफी के निर्देशक अमीर पति एवं निर्माता जे.आर सोनी है।
इस फिल्म में एक्टर ओम त्रिपाठी “बालक दास” के रूप में नजर आएंगे एवं एक्ट्रेस सानिया कंबोज “नीरा माता” के रुप नज़र आएंगी, और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार जैसे पुष्पेंद्र सिंह, लोकेश देवांगन, पुनित सोनकर एवं चंद्रशेखर चाकोर सहित अन्य कलाकार भी अनेक किरदार में नज़र आएंगे। सतनाम पंथ के गुरु खुशवंत साहेब इस फ़िल्म में बालकदास के छोटे भाई के रुप में नज़र आएंगे।
गुरु बालकदास जी का जन्म 18 अगस्त सन 1805 ई. को छत्तीसगढ़ में स्थित सोनाखान रियासत के गिरौदपुरी गांव में गुरु घासीदास और सफूरा माता के पुत्र के रूप में हुआ था। वे लगातार कई आंदोलनों सहित समाजिक कार्यों के लिए जानें जाते थे। निर्देशक अमीर पति ने बताया कि यह एक बड़े बजट कि फिल्म हैं और जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर नज़र आएगी।