रायपुर वॉच

एक बार फिर चली गोली, सार्वजनिक जगह पर बंदूक से फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

Share this

रायपुर। रायपुर में  गोली चलने की ख़बर सामने आई है। मामला थाना न्यू राजेंद्र नगर का है।जानकारी के मुताबिक पुलिस( police) को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गोविंद सारंग परिसर के सामने सार्वजनिक जगह( public place) पर बंदूक से गोली चलाया है। जिस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार क्र JH01 DE 7751 के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम उमेश सिंह बताया। साथ ही 315 बोर राइफल से सार्वजनिक स्थान पर फायर ( fire)करना स्वीकार किया।

आरोपी गिरफ्तार( arrest) 

मौके पर राइफल रखने के संबंध में नोटिस ( दिया.।आरोपी ने राइफल के लाइसेंस की मियाद 31 दिसंबर 2022 को समाप्त होना बताया।  फिल्हाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।साथ ही आरोपित के कब्जे से 315 बोर रायफल, 26 नग जिंदा कारतूस, 2 नग खाली मैग्जीन बरामद किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *