बिज़नेस वॉच

Petrol-Diesel Price: आज लगा महंगे पेट्रोल-डीजल का झटका या मिली राहत? जानें आज का अपडेट

Share this

प्राइवेट सेक्‍टर की कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Ltd.) ने गुजरात में सीएनजी (CNG) के दाम एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं. इसके साथ ही सीएनजी के रेट बढ़कर 80.34 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।

घरेलू तेल कंपन‍ियों ( company)की तरफ से प‍िछले करीब साढ़े सात महीने से पेट्रोल-डीजल( petrol diesel? के रेट में क‍िसी प्रकार का इजाफा नहीं क‍िया गया है. 22 मई 2022 को आख‍िरी बार केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी।

सीएनजी( CNG) के दाम में एक रुपये प्रति किलो का इजाफा

गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद ठक्कर ने बताया कि सीएनजी ( CNG)के दाम में एक रुपये प्रति किलो का इजाफा क‍िया गया है। उन्‍होंने बताया था क‍ि कुछ दिन पहले गुजरात गैस ने सीएनजी के दाम में 3.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की थी. दूसरी तरफ क्रूड ऑयल के रेट में अंतरराष्‍ट्री स्‍तर पर नरमी देखी जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *