जगदलपुर। CG TRANSFER BREAKING : बस्तर-जगदलपुर में बड़ी संख्या में TI-SI के तबादले हुए हैं। बस्तर-जगदलपुर SSP जीतेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा 15 TI (इंस्पेक्टर / निरीक्षक / थानेदार), 1 SI (सब इंस्पेक्टर / उप निरीक्षक) का एक साथ तबादला कर दिया गया। जिसे एक थाना से दूसरे थाना में भेजा गया है, जिले के 3 थाने को छोड़ सभी थाना के प्रभार बदले गए ये सभी निरक्षक लंबे समय से लाइन अटैच थे।
- ← धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में केन्द्रीय समिति की बैठक आज
- MX Player पर मौजूद ये 5 वेब सीरीज उड़ा देंगे आपके होश,इंटीमेट सीन्स देखकर छूट जाएंगे पसीने… →