main story रायपुर वॉच

अध्ययन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता एवं खेलकूद भी देश की प्रगति में अहम योगदान का आयाम है :- प्राचार्या कीर्ति भौमिक |

(रायपुर ब्यूरो ) | राजधानी के प्रतिष्ठित लोकप्रिय स्कूल हेलो किड्स केजी प्री स्कूल आई 1, राजीव नगर शिव मंदिर के पास शंकर नगर रोड रायपुर द्वारा वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हेलो किट्स के नन्हे-मुन्हें बच्चों और उनके अभिभावकगण द्वारा भाग लिया गया। उक्त विद्यालय द्वारा खेलों को उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे बनी रेस हरडल रेस इत्यादि में भाग लिया गया। इस दौरान बच्चों ने बड़े उत्साह से समस्त प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी निभाई। इसके अतिरिक्त बच्चों के अभिभावकगण द्वारा भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चो के साथ पूर्णतः सहयोग किया गया। विजेता बच्चों को मेडल तथा पुरूस्कार भी प्रदान किया गया |

इसके अतिरिक्त हेला किड्स केजी स्कूल की महत्त्वपूर्ण विशेषता है कि उक्त स्कूल महिला सशक्किरण का एक बहुत बड़ा उदाहरण है क्योंकि इस स्कूल में कार्य करने वाले समस्त शिक्षक महिलाएँ है और उनके द्वारा अपनी दृढ़ शक्ति द्वारा भारत की नवनिर्मित संपदा अर्थात् बच्चों के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा ग्राउण्ड शंकर नगर में किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका सुश्री पूजा तिवारी, सुश्री साबी खूबचंदनानी श्रीमती सुनीता साहू उपस्थित रही। विद्यालय की प्रिसिपल श्रीमती कीर्ति भौमिक ने अपने उद्बोधन में बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों की हर उस गतिविधियों पर कार्य करना है जिससे वह देश प्रदेश तथा विश्व में हमारे देश भारत का मान सम्मान तथा गौरव बढ़ा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *