प्रांतीय वॉच

सामरी थाना क्षेत्र से हत्या कर फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है

Share this

आरोपी ने आपसी रंजिश के वजह से हत्या कर उत्तर प्रदेश हो गया था फरार, पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के थाना सामरीपाठ में 27 सितंबर 2022 को सुबह 7:00 बजे ग्रामीण के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम टाटीझरिया बॉक्साइट खदान के पास स्थित तलाब में एक अज्ञात महिला का शव तालाब में मिला है जो पूरी तरह से फूल चुकी है पहचान में नहीं आ रही है और हाथ पैर बंधा हुआ है की सूचना पर तत्काल थाना स्टाफ के साथ मौके पर जाकर तालाब में देखा जो मृत महिला का शव पहचान में नहीं आ रहा था जिसे ग्रामीणों एवं थाना स्टॉप के मदद से बाहर निकाला गया बाहर निकालने से पता चला की पैर व गले को रस्सी एवं गमछा से बांधकर मृतिका की साड़ी में बड़ा सा पत्थर बांध कर तलाब में डाला हुआ है |
थाना सामरी ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया शव पंचनामा करवाई में प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह होने पर पीएम दौरान डॉक्टर से पूछने पर डॉक्टर के द्वारा भी हत्या होना बताएं जाने पर तत्काल स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध 37/22 धारा 302 ,201 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया |
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं प्रशांत कतलम के दिशा निर्देश तथा उप पुलिस अधीक्षक डीके सिंह के मार्गदर्शन पर थाने में टीम बनाकर अज्ञात महिला का शिनाख्त किया गया जो महिला का पहचान फुलमनिया घासी पति चमन निवासी सामरी के रूप में होने पर विवेचना दौरान गवाहों से पूछताछ में संदेही तेजू घासी का नाम आने पर तेजू का पतासाजी किया गया, जो काम करने उत्तर प्रदेश गोरखपुर जाने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर थाने से टीम तैयार कर उत्तर प्रदेश गोरखपुर से तेजू को थाना समरीपाठ लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मृतिका इसकी फूवा सास लगती थी , जिसका लड़का रामू ,तेजू के साले को मारा है, इस बात की जानकारी होने पर उसी का बदला इसको मार कर लेना है, इसी बदले की भावना से दशहरा त्यौहार के पूर्व मृत का फुलमनिया को शराब पिलाने के बहाने तालाब के पास ले गए, और तेजू तथा आशा दोनों मिलकर जमीन में गिरा कर सीने में पैर से मारकर हत्या कर दिए, और लाश को छुपाने के लिए मृतिका के साड़ी में पत्थर बांधकर तथा हाथ पैर को रस्सी से बांधकर तालाब में फेंक दिया था |
आरोपी तेजू पिता जीतू घासी उम्र 25 वर्ष निवासी टाटीझरिया खाना सामरी पाठ को आज दिनांक 07जनवरी/ 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी फरदीनंद कुजुर एएसआई आनंद मसीह तिर्की प्रधान आरक्षक दशरथ कुजुर राजेंद्र ध्रुव, गेम्स लकड़ा आरक्षक अरविंद सोनवानी ,शैलेश सिंह. थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *