प्रांतीय वॉच

CRIME NEWS : पुराने प्यार की चाहत में पत्नी ने रची खौफनाक साजिस, प्रेमी संग मिलकर उजाड़ दिया अपना सुहाग

Share this

महासमुन्द। CRIME NEWS : महासमुंद से एक ऐसी घटना सामने आयी है जो कि मानवता को शर्मसार कर देगा। पति पत्नी के बीच आया तीसरा शख्स। जानकारी के अनुसार यह तीसरा शख्स पत्नी की प्रेमी बताया जा रहा है। जब पुराने प्रेमी से मुलाकाल हुई, तो पुराना प्यार फिर से लौट आया।और फिर से अपना पुराना प्यार पाने की लालसा जाग उठी. धोखा, साजिश फिर हत्या। पर कहते है ना झूठ की आयु ज्यादा नहीं होती, अपने ही बुने जाल में फंस गई, इस हत्या की मास्टर माइंड। जिसने अपने पुराने प्रेमी के साथ घर बसाने और पति की संपत्ति पाने का जो खेल खेली थी उसी खेल में फंस गई कातिल। इस हत्या कांड के पीछे की कहानी सुन कर आप हैरान हो जाएंगे, कि कोई किसी के साथ ऐसी भी साजिश कर सकता है। पुलिस को दिए बयान के पति रायपुर गया है और खुद ही विपरीत दिशा सिरपुर अमलोर के जंगल पहुंच कर लाश को खोज निकालने की गलती ने पहुंचाया जेल।

रविशंकर कामलवांशी-

हम आपको बता दे कि आज से 4 माह पूर्व 7 सितंबर 2022 को विद्या कामलवंशी नाकाम ने सिटी कोतवाली महासमुंद में अपने पति रविशंकर कामलवांशी की गुम होने की रिपोर्टर दर्ज कराई थी। विद्या ने पुलिस को जानकारी दी थी कि रविशंकर 7 सितंबर 2022 की सुबह 10.30 बजे सुबह रायपुर जाने निकला था। जो पूरा दिन बीत जाने के बाद घर नहीं पहुंचा है। तीन दिन बाद महिला महासमुंद जिले के सिरपुर के जंगल अमलोर में अपने पति की लाश सड़ी गली अवस्था में पाती है और इसकी सूचना सिरपुर पुलिस को देती है। सिरपुर पुलिस ने लाश का पांच नामा करा कर 302 हत्या का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लेकर सायबर सेल की टीम के साथ जांच पड़ताल शुरू करती है तो पुलिस को चौकाने वाली कहानी सामने आती है।
विद्या कामलवंशी का स्कूल के समय में विक्रम ऊर्फ विक्की साहू गिरौद पूरी निवासी से प्रेम प्रसंग था। 2017 में विद्या कमलवंशी की मृतक रविशंकर कमलवांशी से शादी होती है। विद्या अपने पति के साथ अपने ससुराल आ गई, लेकिन विक्रम से विद्या की बात चीत बंद नहीं हुई। विद्या कमलवशी और रविशंकर के बीच भी कभी कुछ अच्छा नहीं चल था। इसी बीच विद्या और रविशंकर का एक बच्चा भी हो गया।

आरोपीगण-

9 माह पूर्व विद्या कमलवशी की अपने पुराने प्रेमी विक्रम साहू से मुलाकात हुई। और फिर दिनों से साथ रहने का फैसल किया।  और यहीं से शुरू हुई साजिश। विक्रम साहू ने रविशंकर को अपनी प्रेमी से दूर हटाने के लिए अपनी एक 22 वर्षीय महिला दोस्त परमेश्वरी की साजिश में शामिल कर रविशंकर कमलवशी से इंस्टाग्राम में दोस्ती कराई। दोनों में दोस्ती होने के बाद 7 सितम्बर 2022 को परमेश्वरी ऊर्फ परी ने अमलोर सिरपुर के जंगल में मिलने का प्लान बनाया। और इधर विक्रम साहू ने प्रेमी विद्या और अपने एक दोस्त भास्कर पैकरा के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया। 7सितम्बर को रविशंकर कमलवंशी, विद्या और भास्कर अमलोर के जंगल पहुंचे जहां रविशंकर परी के साथ मिल रहा था। हत्या के इरादे से पहुंचे विक्रम साहू ने रविशंकर कमल वंशी के सिर में लड़की के लठ से वार कर घायल कर दिया। वहीं विक्रम साहू के दोस्त भास्कर पास रखे बोल्डर से रविशंकर के सिर में वार पे वारकर मौत के घाट उतार दिया। चारों विद्या, परी, भास्कर और विक्रम वापस घर पहुंच गए।
महासमुंद जिला पुलिस ने इन चार माह पूर्व हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए, 4 आरोपियों को हत्या, हत्या कर साक्ष छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। और सभी के खिलाफ 302,120 बी,201,34 का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

धमेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक महासमुंद

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *