रायपुर वॉच

CG NEWS : जल्द होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव, कल भरे जाएंगे नामांकन, कई नामों को लेकर चर्चा

Share this

रायपुर। भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी (Bhanupratappur MLA Manoj Mandavi) के निधन के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव पांच जनवरी को होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. बुधवार को उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए नामांकन भरे जाएंगे. खबर है कि दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, मोहन मरकाम, लखेश्वर बघेल, संतराम नेताम, दलेश्वर साहू में से किसी एक को उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। अंतिम निर्णय आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में होगा।

बताया जा रहा कि बुधवार को विधिवत नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं. दोपहर 12 बजे से पहले विधानसभा सचिव को नामांकन दिए जा सकते हैं. उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक कई नामों की चर्चा है. कहा जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल,  प्रदेश प्रभारी शैलजा से चर्चा कर नाम फाइनल कर सकते हैं।

जिन प्रमुख विधायकों का का नाम उपाध्यक्ष के दावेदार के रूप में लिया जा रहा है, उनमें देवती कर्मा, लखेश्वर बघेल, दलेश्वर साहू, और संतराम नेताम का नाम लिया जा रहा है. कुछ सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का भी नाम चर्चा में है. इस पर आज रात तक फैसला होने की संभावना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *