प्रांतीय वॉच

धर्मांतरण विवाद को लेकर बवाल… चर्च में तोड़फोड़, एसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल, गृह मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में…

Share this

नाराणयपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल मचा। क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गया है। दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले। इस दौरान नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं पथराव में थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अजीत वसंत भी अस्पताल पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, धर्मांतरण विवाद को लेकर आदिवासी समाज ने विशाल रैली निकाली, जिसमें 5 हजार से अधिक की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इसी दौैरान स्थानीय बंगलापारा में स्थित कैथोलिक चर्च पर तोड़फोड़ की और उन्हें रोकने आए नारायणपुर एसपी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।

दरअसल, आदिवासी समाज का आरोप है कि मतांतरण के लिए सोची-समझी साजिश के तहत एक समुदाय विशेष द्वारा भाेले-भाले गरीब लोगों को प्रलोभन के जाल में फंसाकर अभियान चलाया जा रहा है। मतांतरण आदिवासी संस्कृति को प्रभावित कर रही है। इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है। उधर, धरना दे रहे मतांतरित लोगों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और गांव से बाहर जाने का दबाव डाला जा रहा है। इनका आरोप है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इस घटना को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। आदिवासी चर्च को तोड़ने निकले थे। इस दौरान हमारे जवान वहां मौजूद थे। पीछे से हमला कर एसपी को घायल किया गया है। एसपी को टांके लगे हैं। इलाज कराकर एसपी फिर से मौके पर पहुंच गए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *