रायपुर : Raipur News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने चंदखुरी स्थित माँ कौशल्या मंदिर में भक्तों की सुख-सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए है। यहां सौंदर्यीकरण का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सड़क चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाईट , वाहन पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिए है।
साथ ही पेयजल के लिए मंदिर के बाहर और अंदर वाटर फिल्टर लगाए जाएंगे। मंदिर की बाउंड्रीवाल को भी आकर्षक बनाया जाएगा, बाउंड्रीवाल में रामकथा को आकर्षक तरीके से उकेरा जाएगा। तालाब में समुद्र मंथन और भगवान विष्णु की मूर्ति के सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मंदिर के प्रवेश द्वार पर भव्य उद्यान विकसित किया जाएगा। इसके लिए सीएम बघेल ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए है।