प्रांतीय वॉच

CG Accident News : दर्दनाक हादसा, टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, 2 की मौके पर मौत, 3 घायल, पिकनिक मनाकर लौट रहे थे सभी

Share this

बिलासपुर( bilaspur) में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार आसमा सिटी और पुलिस लाइन( police line) में रहने वाले करीब पांच लोग पिकनिक मनाने के लिए शुक्रवार को कार में सवार होकर कोटा स्थित कोरी डेम गए थे। कार में युवक और लड़कियां सवार थे। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक-युवतियां रात करीब 11 बजे वापस बिलासपुर लौट रहे थे। अभी उनकी कार सकरी क्षेत्र के भरनी रोड के पास पहुंची थी। तभी अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई।

दो की मौत, तीन घायल

राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस के 112 को दी। खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से तीन घायलों( 3 injured)को बाहर निकाला। उन्हें गंभीर चोंटे आई है। वहीं, एक युवक और लड़की कार के अंदर फंसे थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। लेकिन, तब तक उनकी मौत हो गई थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उनका इलाज जारी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *