Entertainment

Goodbye 2022: छोटे पर्दे के बड़े कलाकार जो दुनिया को कह गए अलविदा, पढ़ें पूरी खबर

Share this

नई दिल्ली। Goodbye 2022: छोटे पर्दे के कलाकारों के लिए साल 2022 अनलक्की साबित हुआ। टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसे किरदार हैं, जिनके होने से सीरियल कहीं ज्यादा बेहतर लगता है। हालांकि सीरियल के दौरान काम करते हुए कई कलाकारों की मौत की खबरें सामने आई हैं।

Goodbye 2022: आइये जानते हैं ऐसे ही कलाकारों के बारे में.

रीमा लागू

बॉलीवुड की मशहूर कलाकारों में शुमार रीमा लागू ने ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों के जरिए इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं, एक्ट्रेस रीमा लागू का ‘नामकरण’ शो के दौरान निधन हो गया था। शो के दौरान ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी।

कवि कुमार आजाद

चश्मा’ में डॉक्टर हाथी से अपनी पहचान बनाने वाले कवि कुमार आजाद की अचानक मौत हो गई थी। सीरियल में उनके किरदार डॉक्टर हाथी को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता था।

हालांकि साल 2018 में उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके कारण उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अचानक मौत के कारण दर्शकों को काफी बड़ा झटका लगा था।

गगन कंग

गगन कंग सीरियल महाकाल में भगवान इंद्र का किरदार निभा रहे थे। बताया जाता है कि जिस दौरान वह सीरियल की शूटिंग करके घर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

सुरेखा सीकरी

सुरेखा सीकरी अपने अभिनय के लिए पहचानी जाती थी। वह एक लेजेंड्री एक्ट्रेस थी। उन्होंने कई बेहतरीन सीरियल और फिल्मों में काम किया है। लंबी उम्र होने के बाद भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा था।

टीवी सीरियल परदेस में है मेरा दिल के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद वह काफी समय तक बीमार रही। साल 2021 में जुलाई के महीने में उन्होंने आखिरी सांस ली।

रुबीना शेरगिल

टीवी सीरियल मिसेज कौशिक की पांच बहुएं में सिमरन के किरदार में रुबीना शेरगिल नजर आई थी। रुबीना शेरगिल की अचानक मौत के कारण सभी लोग हैरान रह गए थे। अभिनेत्री टीम के साथ पार्टी में गई थी। उसी दौरान उन्हें अस्थमा अटैक आया था। जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी।

घनश्याम नायक

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मशहूर किरदार नट्टू काका का कैरेक्टर निभाने वाले घनश्याम नायक की भी अचानक मौत हो गई थी। वह इस सीरियल में लंबे समय से काम कर रहे थे और दर्शकों के सबसे पसंदीदा किरदार में से एक नट्टू काका का किरदार था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *