रायपुर वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, बोले- क्रिकेट का मैदान आपका इंतजार कर रहा…

Share this

रायपुर। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके अलावा पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोटें आईं। ऋषभ पंत का यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ। इस हादसे के बाद एक बस ड्राइवर ने मसीहा बनकर ऋषभ पंत की जान बचाई। ड्राइवर ने सबसे पहले बस रोककर ऋषभ पंत को कार से दूर किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। ऋषभ पंत की एक्सीडेंट की खबर सुनकर हर कोई उनके लिए दुआए कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ी ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है, हम सब आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं @RishabhPant17 । क्रिकेट का मैदान आपका इंतजार कर रहा है।

 

बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी। इस एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले सुशील ही ऋषभ पंत के पास पहुंचे थे।

हरिद्वार एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, जिस वक्त गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त हरियाणा रोडवेज की बस उनके पीछे चल रही थी। चालक सुशील कुमार ने कार हादसा देखकर बस रोकी और 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी। इसके बाद ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *