देश दुनिया वॉच

Nasal Vaccine Price: कोरोना कहर के बीच नेजल वैक्‍सीन की कीमतों का ऐलान, जानें क्या है कीमत

Share this

Nasal Vaccine Price : विश्व में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्‍छी खबर आ रही है. भारत सरकार ने नेजल वैक्सीन (Coronavirus Nasal Vaccine Price) की कीमत तय की है. नेजल वैक्सीन की कीमत GST  के साथ 840 रुपए न‍िर्धार‍ित की है. इंट्रानैसल वैक्सीन iNCOVACC की एक डोज प्राइवेट अस्पतालों में 800 रुपये जबकि सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये की मिलेगी। निजी अस्पतालों में 5 प्रतिशत GST भी देना होगा।

18 साल के ऊपर वाले ले सकते हैं Nasal Vaccine

18 साल के ऊपर वाले लोग जिन्होंने कोरोना का बूस्टर डोज नहीं लिया है, वो भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन ले सकते हैं। दुनिया के पहले इंट्रानेजल वैक्सीन iNCOVACC® को प्राइमरी सीरीज़ और हेटेरोलॉगस बूस्टर, दोनों तरह की मंज़ूरी मिली है। यह COVID के लिए दुनिया का पहला इंट्रानेजल वैक्सीन है जिसे प्राइमरी 2-डोज़ शेड्यूल और हेटेरोलॉगस बूस्टर डोज़ के लिए अप्रूवल मिला है।

भारत में कोरोना की स्थिति

इंडिया में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,77,459 पर हो गई है, जबकि स्वस्थ मरीजों की संख्या घटकर 3,421 रह गई है।

बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूसी वैक्सीन स्पुतिनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *