बिलासपुर मस्तुरीl मस्तूरी ब्लाक के थाना पचपेड़ी का मामला इस प्रकार है प्रार्थीया पीड़ित अपनी मां के साथ 23/12 /2022 को थाना उपस्थित होकर थाना प्रभारी के नाम लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी की आरोपी चीकू उर्फ परमेश्वर मधुकर निवासी पचपेडी का पार्थिया के घर आकर पार्थिया से जबरजस्ती छेड़छाड़ करने लगा प्रार्थिया के द्वारा विरोध करने पर प्रार्थिया को अश्लील गली गुप्तार जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखे हसिया से प्रार्थिया के हाथ को मार दिया प्रार्थिया के आवेदन पर आरोपी उक्त के विरुध अपराध पंजीबद्ध किया गया रिपोर्ट की सूचना मिलते ही उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पारूल माथुर एवं अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी का पता तलाश कर तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज सउनि सहेत्तर कुर्रे प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह आरक्षक राजकुमार पाटले व महिला आरक्षक मिना राठौर का सराहनीय योगदान रहाl
पुलिस के हत्थे चढ़ा छेड़छाड़ का आरोपी
