प्रांतीय वॉच

दुर्ग में आयोजित नत्या नारायण 2022 नेशनल अवार्ड में बिलासपुर की आराध्या शुक्ला ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Share this
बिलासपुर|  आदित्य नगर के कुशाभाऊ ठाकरे प्रांगण दुर्ग में आयोजित नृत्या नारायण 2022 के द्वारा ऑल इंडिया कॉम्पिटिशन आफ डांस नेशनल अवार्ड कार्यकम में बिलासपुर की आराध्या शुक्ला पिता अरविंद शुक्ला  ने भरत नाट्यम नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
     8 वर्ष की उम्र में भरतनाट्यम नृत्य में पांच अंतर्राष्ट्रीय एवम आठ राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त करने पर भारत ओलंपियाड की ओर से भारतीय बाल संस्कृति सम्मान का गौरव प्राप्त कर चुकी है, कुछ महीने पहले भिलाई में ऑल इंडिया डांसर एसोसिसियन (AIDA) नटवर गोपीकिशन नेशनल अवार्ड में भरत नाट्यम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, टीवी शो इंडियन डांसिंग सुपर स्टार शो में देश में आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है,आराध्या शुक्ला ने अपने इस लगातार अच्छे प्रदर्शन से बिलासपुर के साथ साथ छत्तीसगढ़ का भी मान सम्मान बढ़ाया है । आराध्या शुक्ला बिलासपुर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल  की कक्षा 3 की छात्रा है।   आराध्या की नृत्य शिक्षिका दिव्या चर्तुवेदी ने आराध्या को भरतनायम की शिक्षा देती आ रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *