रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में बढ़ोतरी की है। अब इन बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्राइवेट परीक्षार्थी 26 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। इससे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथी थी 25 दिसंबर तय थी।
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल रायपुर के सचिव व्ही के गोयल ने बताया कि, 25 दिसंबर को रविवार होने की वजह से 26 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जा सकते है। फॉर्म भरने के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा।
जानकारी के अनुसार, अब तक 15 हजार छात्रों ने प्राइवेट परीक्षा के लिए फॉर्म भर चुके है। विलंब शुल्क 1540 रूपए के साथ भरे जा सकते हैं फॉर्म। इसके बाद फॉर्म भरने की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।