मुंबई । क्रिसमस का वक्त करीब है। इस खास मौके पर आरआरआर स्टार राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना संग घर पर ही एक ग्रैंड क्रिसमस पार्टी रखी। जहां साउथ सुपरस्टार के सभी कजिन्स एक साथ पहुंचे थे। इस पार्टी में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन भी अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ पहुंचे थे।
पार्टी की अब इनसाइड तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। जहां अल्लू अर्जुन और राम चरण अपने बाकी कजिन्स के साथ पार्टी को एन्जॉय करते दिखे। इस तस्वीर में सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण और उनके सभी कजिन्स एक साथ पोज करते दिख रहे हैं। इस फ्रेम में अल्लू अर्जुन भी अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ नजर आए।

