रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कलेक्टर कवर्धा जन्मेजय महोबे ने विकासखंड सहसपुर लोहारा तथा बोड़ला के लिए 47 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है।
कीर्तन शुक्ला निज सहायक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा विकासखंड के ग्राम बरबसपुर में गुरुद्वारा के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख तथा ग्राम नेवारी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख की स्वीकृति, विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम कुम्हारी ग्राम पंचायत सिंघनपुरी जंगल में मंच निर्माण के लिए 02 लाख, ग्राम कोयलारी में नचनिया पारा नवधा स्थल के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 02 लाख तथा विकासखंड बोड़ला के ग्राम तरेगांव जंगल में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 02 लाख, ग्राम कुकरापानी में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 02 लाख, ग्राम खैरबना कला में शिकारी डेरा हेचरी मत्स्य कृषक प्रशिक्षण केंद्र निर्माण के लिए 10 लाख, ग्राम ढोंगईटोला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख, ग्राम रघुपारा में सामुदायिक भवन निर्माण अहिरवार समाज के पास के लिए 03 लाख, ग्राम कुसुमघटा में निषाद समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 03 लाख, ग्राम कुसुमघटा के नयापारा में सांस्कृतिक निर्माण के लिए 02 लाख, ग्राम कुसुमघटा में हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में मंच निर्माण के लिए 02 लाख, ग्राम दुलदुला ग्राम पंचायत बेंदा में मंच निर्माण के लिए 02 लाख, ग्राम मड़मड़ा में हाई स्कूल के पीछे मैदान के पास खेल ग्राउंड निर्माण के लिए 02 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधायक मद अंतर्गत अनुशंसित उक्त कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी क्रमशः मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा और जनपद पंचायत बोड़ला को बनाया गया है. उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है तथा विधायक मोहम्मद अकबर को हृदय से धन्यवाद दिया है।

