रायपुर वॉच

चेंबर व कैट ने की व्यापारियों से मास्क व सैनेटाइजर के उपयोग की अपील

Share this

रायपुर। चीन में कोरोना के भयावह स्थिति और देश के गुजरात तथा ओडिशा प्रांत में कोरोना वेरियंट के संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने पर ें छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व कैट ने तत्काल व्यापारियों से अपील की है कि वे कोविड – 19 के नियमों का परिपालन सावधानीपूर्वक करते हुए सामान दूरी व मास्क तथा सैनेटाइजर का उपयोग करें तथा ग्राहकों को भी इस बात की हिदायत दें।
चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष व कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि चीन में एक बार फिर कोविड महामारी का आतंक शुरू हो गया है। मीडिया में आ रहे समाचारों के हिसाब से चीन में कोविड महामारी के कारण बड़ी भयावह स्तिथि है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व कैट पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी व्यापारी संगठनों को सलाह देता है की अपनी अपनी मार्केटों में व्यापारियों को कोविड की इस स्तिथि से अवगत करायें एवं कोविड से बचने के सुरक्षात्मक उपाय जिसमें मास्क पहनना, सैनेटाइजर का उपयोग आदि को शुरू करा दें. वहीं लोगों के बीच में व्यक्तिगत फ़ासला भी बनाए रखने का आग्रह करें। मार्केटों में लोगो की आवाजाही को भी सुगम बनाने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें एवं अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को भी कोविड सुरक्षा के उपाय अपनाने का आग्रह करें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *