रायपुर। तेलीबांधा इलाके में महाविद्यालय के डीन से गाली गलौज का मामला सामने आया है। कॉलेज के प्रोफेसर पर डीन से बदसलूकी का आरोप लगा है। दरअसल विश्वविद्यालय द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित समिति के निराकरण के दौरान महाविद्यालय में यह घटना घटी।
यह मामला दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य औद्योगिक महाविद्यालय का है जहां के अधिष्ठाता ने थाने में शिकायम दर्ज कराई कि कॉलेज में जांच समिति की बैठक के दौरान प्रोफेसर पी चौधरी के द्वारा किसी बात को लेकर महाविद्यालय के डीन डा. अवधेश कुमार त्रिपाठी से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जिसे मना करने पर प्रोफेसर ने डीन अवधेश त्रिपाठी के साथ गाला गलौज भरे शब्दों का प्रयोग किया गया। प्रोफेसर ने यहां तक कि डीन का कैरियर ख़त्म करने की भी धमकी दी।
महाविद्यालय के डीन ने तेलीबांधा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर कॉलेज प्रबंधन और स्टॉफ से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।