कुसमी(फिरदौस आलम)-कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र के सामरी रोड में लगने वाली सप्ताहिक बाजार से किसी न किसी दिन बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत नगर पंचायत क्षेत्र के अधिकारी को है और ना ही नगर पंचायत जनप्रतिनिधियों को है |
आपको बता दें कि नगर पंचायत कुसमी का साप्ताहिक बाजार, हाट बाजार जहां पर स्थित है, वहां पर ना लगाकर कुसमी- सामरी सड़क पर लगाया जा रहा है, जीससे आए दिन सड़क में जाम लगने की स्थिति बनी हुई है, वही सामरी माइंस से लेकर निकलने वाले बॉक्साइट ट्रक उस सड़क से होकर गुजर रही है, सप्ताहिक बाजार सड़क पर लगाए जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, इसको लेकर नगर पंचायत गंभीर नहीं है |
हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम ने जब इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से बात की तो उन्होंने बताया कि संबंधित को अवगत कराते हुए सड़क से हटाकर हाट बाजार स्थित बाजार लगवाया जाएगा |
वही हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल इस पक्ष में नहीं हूं सप्ताहिक बाजार जहां पर स्थित है वहां पर ही लगाया जाए, हाट बाजार सड़क से हटाया जाए |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा नगर पंचायत अध्यक्ष इस गंभीर मामले पर कीतना गंभीर होकर काम करते हुए सड़क से हाट बाजार को हटाकर हाट बाजार स्थित भूमि पर लगाने निर्देश जारी करते हैं |
कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र मेन रोड में लगने वाली सप्ताहिक बाजार दे रही है बड़ी दुर्घटनाओं को निमंत्रण
