आफताब आलम
बलरामपुर/ वन मण्डल बलरामपुर के वन परिक्षेत्र-राजपुर अन्तर्गत हरितीमा गेऊर नर्सरी में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राजू गुप्ता के उपस्थिति में सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया |
गौरव दिवस कार्यक्रम में जहां फॉरेस्ट स्टाफ मौजूद थे वही शासकीय माध्यमिक शाला, हाई स्कुल राजपुर के छात्र,छात्राओ के साथ स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकगण,
उपस्थित हुए |
इस अवसर पर विधार्थियों को पर्यावरण एंव वानिकी गतिविधीयों का जीवन्त परिचय सह जागरूकता “वन मितान” कार्यक्रम जागृति व छत्तीसगढ़ गौरव दिवश कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रतिभा वान छात्र-छात्रायों को जन प्रतिनिधि व उप वन मण्लाधिकारी राजपुर रवि शंकर श्रीवास्तव, वन परिक्षेत्रा अधिकारी-राजपुर महाजन साहू के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप वन मण्डला अधिकारी रवि शंकर श्रीवास्तव राजपुर, वन परिक्षेत्राधिकारी महाजन साहू तथा फारेस्ट स्टाफ मौजूद थे |
भूपेश बघेल सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर राजपुर वन परिक्षेत्र में गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया
