देश दुनिया वॉच

New Software : Google की छुट्टी, अब ये सॉफ्टवेयर देगा आपके हर सवालों के जवाब

Share this

आप गूगल सर्च पर कुछ ना कुछ हमेशा सर्च करते ही रहते हैं. ये आपको जरूरी जानकारियां( information) पहुंचाने का काम करता है और आपको इसमें कुछ सेकेण्ड( second) का ही समय लगता है। हालांकि लोगों ने अब इसे पुरानी तकनीक कहना शुरू कर दिया है।

ChatGPT का मतलब जेनरेटिव प्री ट्रेन सॉफ्टवेयर जो कि AI सोफ्टवेयर है और लोगों के सवालों के जवाब देता है. आपको लग रहा होगा इसमें नया क्या है तो बता दें कि ये सॉफ्टवेयर( software) किसी इंसान की तरह सोच-समझकर आपके सवालों के जवाब देता है और आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि आपको एक मशीनी जवाब मिल रहा है. ये जवाब ठीक वैसा ही होगा जैसा कोई इंसान देता है।

सॉफ्टवेयर कुछ नौकरियों के लिए खतरा साबित

आपको बता दें कि ये सॉफ्टवेयर कुछ नौकरियों के लिए खतरा साबित हो सकता है. दरअसल ये सॉफ्टवेयर( software) इंसान की भाषा समझता है और इंसान की तरह जवाब देता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *