हिंडालको माइन्स- खान प्रबंधक सामरी की लापरवाही से बॉक्साइट उत्खनन के लिए खोदे गए गड्ढे में नहीं किया गया है फिलिंग
कुसमी/(फिरदौस आलम) कुसमी/सामरी में हिंडालको माइन्स, खान प्रबंधक सामरी के लापरवाही से बॉक्साइट उत्खनन के लिए खोदे गए गड्ढे में बगैर फिलिंग किए हुए खुला छोड़ दिया गया है, जिससे कभी भी आम जनता एवं बेजुबान मवेशियों का जान जोखिम हो सकता है |
जिसको लेकर खान प्रबंधक हिंडालको माइन्स सामरी/कुसमी बेपरवाह है |
आपको बता दे कि बॉक्साइट खनन के लिए खोदे गए गड्ढे खुला छोड़ दिया गया है, जिसमें पानी भी भर चुका है, गड्ढों का किसी भी तरह से सेफ्टी के लिए कोई भी प्रबंध- खान प्रबंधक द्वारा नहीं किया गया है, इस बेपरवाही कार्य से जहां एक और ग्रामीण जनता के लिए खतरा बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर बेजुबान जानवर पानी पीने के लालच में गड्ढे में गिर कर काल के गाल में समा सकते हैं, जिसकी सुध लेने की फुर्सत हिंडालको प्रबंधक खान प्रभार को नहीं है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद हिंडालको प्रबंधक या खान प्रबंधक इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान देती भी है या नही |