रायपुर। Fire News रायपुर-बिलासपुर हाइवे स्थित मेटल पार्क के सामने अचानक ट्रक में आग लग गई। जिससे वहां पर अफरा-तफरी की माहौल मच गई। सूचना पर मौके में पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि घटना करीब पौने 7 बजे की है। रायपुर-बिलासपुर हाइवे रोड स्थित मेटल पार्क के पास अचानक ट्रक में भीषण आग लग गई। भीड़ में मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास किया गया है।