main story रायपुर वॉच

बाल सम्प्रेषण गृह माना कैम्प रायपुर के विद्यार्थियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मनाया मानव अधिकार दिवस

Share this

* जिले में पहली बार प्राधिकरण के किसी सचिव ने विधि से संघर्षरत किशोरों/बच्चों के साथ बैठकर भोजन कर उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की |

(रायपुर ब्यूरो ) | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा के आदेशानुसार दिनांक 10-12-2022 से दिनांक 12-12-2022 तक मानव अधिकार दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 10-12-2022 को बाल सम्प्रेषण गृह माना कैम्प, जिला रायपुर में मनाया गया अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर जिले में पहली बार प्राधिकरण के किसी सचिव ने बच्चों के साथ बैठकर विधि से संघर्षरत किशोर की थाली में से ही उसके साथ भोजन किया।साथ ही साथ उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की | प्रवीण मिश्रा, न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायपुर ने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर कहा कि यदि जेलों में निरूद्ध या बाल सम्प्रेषण में रह रहे किशोरों को मूल धारा में लाना है तो हर संगठन को जो उनके लिए कार्य कर रहे हैं | उनको उनके मित्र या परिवार के सदस्य के रूप में उनके साथ व्यवहार करके ही प्राप्त किया जा सकता है |

कार्यक्रम में श्रीमती अपूर्वा दांगी प्रधान न्यायाधीश, किशोर न्याय बोर्ड रायपुर भी उपस्थित थी | मयूर कॉलोनी,कुशालपुर में नारी शक्ति समिति के साथ भी मानव अधिकार दिवस मनाया गया।छत्तीसगढ़ नर्सिंग महाविद्यालय रायपुर में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायपुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम में आशुतोष तिवारी, रूपेश सावरकर, पैरालीगल वालिंटियर  के द्वारा संविधान के द्वारा सामाजिक एवम आर्थिक न्याय के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर हमें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहते हुए जन जन तक जागरूकता फैलाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायपुर द्वारा विभिन्न योजनाओं का भी वर्णन किया गया।उक्त कार्यक्रम में संस्था की एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती भैरवी वैष्णव के द्वारा उक्त जागरूकता कार्यक्रम हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायपुर का आभार व्यक्त किया गया | कार्यक्रम में संस्था के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *