दुर्ग की रहने वाली युवती की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से राहुल यादव से हुई, जहां दोस्ती से प्यार की नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। वही पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले राहुल यादव से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई दोस्ती के बहाने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई । पीड़िता ने बताया, कि राहुल यादव पिछले कुछ दिनों से साउथ अफ्रीका में रहता है, लेकिन अभी भिलाई आया हुआ है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं कि पुलिस वाले केवल आश्वासन ही दे रहे हैं कि जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं रहा है,दो सालों से खाली यह थाने से वह थाना चक्कर चक्कर काट रही हूं, अब मुझे न्याय दरकार है, शासन और पुलिस प्रशासन से मैं विनती करती हूं कि जल्द से जल्द राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया जाए।वही भिलाई नगर सीएसपी ने बताया कि आरोपी राहुल यादव बाहर देश में काम करता है, आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जैसा भारत आता है तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- ← राजकुमार कॉलेज में एक छात्रा की डांस रिहर्सल के दौरान स्टेज पर गिरने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस…
- 465 बार दुल्हन बन चुकी हैं भोजपुरी इंडस्ट्री की ये अदाकारा, हर बार जोरों से धड़काया फैंस का दिल! →