देश दुनिया वॉच

MCD Election Results 2022 : ‘आप’ फिर निकल रही आगे, बीजेपी दे रही कड़ी टक्कर, जानें बाकी पार्टी का हाल…

Share this

MCD Election Results 2022 : दिल्ली में MCD का किंग कौन होगा जल्द आज इसका फैसला हो जाएगा। आज दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से 42 केंद्रों पर शुरू हो गई है। इसके जरिए 1 हजार 349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। नगर निगम के 250 वार्डों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है वहीं, कई जगहों पर कांग्रेस भी दोनों पार्टियों का खेल बिगाड़ती नजर आएगी।

फ़िलहाल शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) आगे है. जबकि पिछले 15 साल से एमसीडी की सत्ता संभाल रही भाजपा पीछे चल रही है. मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल मुताबिक- दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP को बंपर बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं.

अभी शुरुआती रुझान में समाचार लिखें जाने तक 250 में से 199 सीटों के रुझान सामने आ चुके है, जिसमे 110 पर आप और 87 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस 3 सीटों पर कब्जा जमाते दिख रही है. इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली MCD चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल का डंका बजते दिखाई दे रहा है. हालांकि पूरी स्थिति बाद में स्पष्ट हो पाएगी। लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए ये एक अच्छी खबर है. दिल्ली की जनता केजरीवाल पर भरोसा जता रही हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *