देश दुनिया वॉच

Gold Price Today: सोने और चांदी के दाम में भारी उछाल, जानें आज का सराफा भाव

Share this

Gold Price Today: शादियों का सीजन शुरू होते ही सराफा बाजार में जमकर खरीददारी हो रही है. इसी कारण कीमती धातु जैसे सोना चांदी के दानों में होने वाली हलचल पर सबकी नजर बनी हुई है. साने और चांदी की कीमत में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार, पिछले 10 दिनों में 24 कैरेट 8 ग्राम सोने के दाम करीब 700 रुपये बढ़ गए हैं. वहीं चांदी की कीमतों में भी कुछ बदलाव आया है.

अगर आप भी आज सोना चांदी या गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बाजार जाने से पहले सोना चांदी के रेट के साथ कुछ जरूरी जानकारी जान लें, जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा.

भोपाल इंदौर सराफा बाजार
इंदौर और भोपाल सराफा बाजार में लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. 25 नवंबर के मुकाबले देखा जाए तो आज यानी 5 दिसंबर को सोने के भाव 720 रुपये बढ़ गए हैं. 25 नवंबर को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 41,480 रुपये था जो आज 42,232 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कल के मुकाबले सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है.

सोने के रेट
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,028 रुपये
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,224 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,279 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,232 रुपये

चांदी के रेट
पिछले 10 दिनों में चांदी के भाव में काफी उतार चढ़ाव आया, लेकिन 4 दिसंबर के मुकाबले 5 दिसंबर को चांदी के दाम वैसे ही बने हुए हैं. हालांकि 25 नवंबर के 1 किलो चांदी के भाव में 3600 रुपये की तेजी आई है.
– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 71.6 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 71,600 रुपये है

कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *