स्पोर्ट्स वॉच

IND vs AUS : टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, ये स्टार गेंदबाज बाहर

Share this

नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका में होने वाली महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम (Team india) का ऐलान कर दिया गया है। बता दे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की घरेलू टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गठन किया गया है। यह सीरीज 9 दिसंबर से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम का ऐलान BCCI ने कर दिया है।

जानकरी के अनुसार हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान के रूप में नजर आएंगी। टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो पिछले कुछ महीनों से टीम का हिस्सा रही है। लेकिन पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा को टीम में जगह नहीं मिली है। टी20 की सीरीज के पांचों मैच मुंबई में ही होंगे। पहले दो टी20 जहां नवी मुंबई के डीवाय पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे तो आखिरी तीन मैच में ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज अहम होगी। बता दें कि अगले साल फऱवरी में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि शर्वाणी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *