प्रांतीय वॉच

प्राचार्य एन.के. देवांगन के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के छात्रों द्वारा किया गया रक्तदान

बलरामपुर/(आफ़ताब आलम) शासकीय महाविद्याल बलरामपुर के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयं सेवक, रेड रिबन क्लब एवं युथ रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य और छात्र/छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया गया।
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. एन. के. देवांगन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एनएसएस एवं रेड रिबन प्रभारी श्री एन. के. सिंह, एनसीसी प्रभारी श्री ओम शरण शर्मा एवं युथ रेडक्रॉस सोसायटी प्रभारी श्री योगेश कुमार राठौर के संयोजन में रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक महाविद्यालय कैंपस में आयोजित किया गया।
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य छात्र/छात्राओं में समाज के प्रति सेवाभाव उत्पन्न करने एवं जिला अस्पताल में जरूरतमंद मरीज को निःशुल्क रक्तदान देने हेतु आयोजित किया गया।
जिला अस्पताल बलरामपुर के बीएमओ डॉ. हरिशंकर मिश्रा, पैथोलॉजिस्ट डॉ. मोनिका हसन एवं उनकी टीम का रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु अहम योगदान रहा।
रक्तदान शिविर में एनसीसी कैडेट्स मंजीत सिंह, सालिक तिर्की, युवराज सिंह, शिवप्रताप सिंह एवं अन्य एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयं सेवक अशोक कुमार एवं अन्य छात्र/छात्राओं द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही पिरामल फाउण्डेषन एनजीओ के सदस्य  गोपीनाथ पार्थो द्वारा स्वप्रेरित होकर रक्तदान किया गया।
शिविर को सफल बनाने में मेडिकल स्टाफ बलरामपुर, संस्था प्रमुख प्रो. एन. के. देवांगन,  एन. के. सिंह, डॉ. एस. एन. साहू,  ओम शरण शर्मा,  योगेश कुमार राठौर, डॉ. अश्वनी कुमार विश्वकर्मा, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *