प्रांतीय वॉच

बिलासपुर: देशी शराब की दूकान को हटाने की मांग…नारी शक्ति और गांधीजी के नाम से प्रसिद्ध संजय आइल सिंघानि भूख हड़ताल में बैठे…देखें वीडियो

Share this

सुधीर तिवारी संवाददाता

बिलासपुर ।  बंधवापारा क्षेत्र के 63 और 65 वार्ड के बीच में आने वाली देशी मदिरा दुकान को हटाने के लिए नारी शक्ति और गांधीजी के नाम से प्रसिद्ध संजय आइल सिंघानि भूख हड़ताल में बैठे हैं। यह भूख हड़ताल 26 तारीख से चालू है और 4 दिन बीत गए संजय जोकि गांधी के नाम से प्रसिद्ध है भूख हड़ताल पर हैं और पानी की एक बूंद तक नहीं ग्रहण किए हैं, इस दौरान शासन प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी झांकने तक नहीं आया है सुरक्षा के तौर पर सिर्फ एक या दो सिपाही तैनात किए गए हैं। राजनीति में सभी इस मुद्दे को जमकर भुनाने में लगे हैं इसके अंतर्गत आप पार्टी से उज्जवला कराडे, भाजपा अमर अग्रवाल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश बिस्वास भी आकर अपना समर्थन और उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। वहीं क्षेत्र के जनता अपने विधायक द्वारा पूर्व में दिए गए आश्वासन जिसमें कि उन्होंने कहा था कि वह खुद जनता के साथ जाकर कलेक्टर से शराब दुकान को हटाने की मांग करेंगे ऐसा उन्होंने कहा था या क्षेत्रवासियों ने ही बताया। क्षेत्रवासियों विधायक  से मिलने भी गए थे परंतु विधायक जी से मुलाकात ना हो सकी और उन्हें वहां से पावती जरूर दे दी गई है। आखिरकार संजय आइल सिंघानी ने मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र भेजा है और इसमें उन्होंने निवेदन किया है कि 1 तारीख तक बंधवापारा स्थित शराब भट्टी को पूर्णता बंद करें का आदेश जारी करें। अन्यथा 2 तारीख को अनशन स्थल पर स्वयं पहुंचकर मुझे ( संजय) मुखाग्नि दें। यह भट्टी ड्रीमलैंड स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर है जिससे कि स्कूल छात्र और अभिभावक दोनों को रोजाना समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब देखना यह है की विधायक जी अपने क्षेत्र की जनता को कब तक इंतजार करवाते हैं और कथन के अनुसार इस मांग को लेकर वह क्या कदम उठाते हैं……

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *