प्रांतीय वॉच

पर्वतारोही नैना धाकड़ को मिलेगा लैंड एडवेंचर अवार्ड, 30 को राष्ट्रपति करेंगी पुरस्कृत

Share this

जगदलपुर। माउंट एवरेस्ट विजेता बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ को युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार ने लैंड एडवेंचर पुरस्कार के लिए चुना है। 30 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु पुरस्कार प्रदान करेंगी।
उल्लेखनीय हैं कि तीन दिन पहले केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 के लिए तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कारों की घोषणा की है। यह पुरस्कार चार श्रेणियों लैंड एडवेंचर, वाटर एडवेंचर, एयर एडवेंचर तथा लाइफटाइम अचीवमेंट में दिया जाता है। पुरस्कार में प्रत्येक को 15 लाख रुपये नकद, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है। नैना सिंह धाकड़ बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से 12 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के किनारे स्थित छोटे से आदिवासी बहुल टाकरागुड़ा गांव की निवासी हैं। 1990 में जन्मी नैना सिंह धाकड़ मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनकी प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा यहीं जगदलपुर में हुई है। नैना सिंह धाकड़ की कम उम्र थी तब पिता बोधन सिंह ठाकुर का निधन हो गया था। मां विमला देवी ने बच्चों को पढ़ाया। तीन भाई बहनों में सबसे छोटी नैना को बचपन से रोमांचक कार्य पसंद हैं। उन्होंने कहा कि आज वह जो भी हैं मां के कारण हैं। मां ने हमेशा प्रोत्साहित किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *