रायपुर वॉच

कलिंगा विवि के लॉ डिपार्टमेंट के द्वारा ‘‘भारतवर्ष में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन संपन्न

Share this

रायपुरः– कलिंगा विश्वविद्यालय के विधि संकाय के द्वारा 23 से 24 नवंबर 2022 को ‘‘भारतवर्ष में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी और उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में देश के शीर्षस्थ कानूनी जानकारों के अतिरिक्त अधिकारी, प्राध्यापक, शोधछात्र एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।विदित हो कि राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रथम चरण में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.श्रीधर, कुलसचिव डॉ.संदीप गांधी, विधि संकाय की विभागाध्यक्ष श्रीमती सलोनी त्यागी और मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित छत्तीसगढ़ सरकार के सेवानिवृत्त उप सचिव श्री राजेश तिवारी, आकांक्षा लायंस स्कूल की निदेशक श्रीमती साधना नायक, जयपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के सीडलिंग स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सम्राट दत्ता, के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय की डॉ.टीना, हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, रायपुर के श्री अभिनव के. शुक्ला, आईटीएम विश्वविद्यालय,रायपुर के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष श्री जेलीस सुभान, आईसीएफएआई स्कूल ऑफ लॉ की विभागाध्यक्ष डॉ. प्याली चटर्जी, विधि विशेषज्ञ श्री आशीष जैन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन के सेवानिवृत्त उपसचिव श्री राजेश तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में दिव्यांग वर्ग के लोग अभी भी उपेक्षा के शिकार हैं।

सरकार के द्वारा उन्हें विशेष अधिकार प्रदान किया गया है। हमारे संविधान में उनके लिए पर्याप्त कानून भी बनाए गये हैं। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के कई महत्वपूर्ण निर्णयों के बावजूद विभिन्न सरकारें उन्हें लाभ प्रदान करने में असफल रही है।

समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और कानून के विद्यार्थियों की जागरुकताबोध से, उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने की हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।उक्त दो दिवसीय सम्मेलन मे विधि विशेषज्ञ विद्वानों की अध्यक्षता में महिलाओं के अधिकारों का संवैधानिक आयाम और भारत में प्रजनन स्वास्थ्य और उनका नीतिगत परिप्रेक्ष्य, भारत में सीखने की अक्षमता वाले विकलांग व्यक्ति की शिक्षा का अधिकार, भारत में विकलांग व्यक्तियों के रोजगार का अधिकार जैसे चालीस से अधिक शोधपत्र का वाचन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित विद्वान वक्ताओं ने दिव्यांगों के अधिकार के संदर्भ में महत्वपूर्ण चर्चा की। सम्मेलन के अंतिम दिन धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन विधि संकाय की विभागाध्यक्ष श्रीमती सलोनी त्यागी ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन विधि संकाय की सहायक प्राध्यापक सुश्री नयन लोढा और सुश्री हरलीन कौर ने किया।इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति की सदस्य सुश्री पलक शर्मा,सुश्री श्रेया सिंह, श्री सिद्धार्थ शेखर,सुश्री निशा सिंह, सुश्री कृतिका मिश्रा,सुश्री एकता चंद्राकर,श्री सौम्यदीप चक्रवर्ती, सुश्री शिवांगी त्रिपाठी, सुश्री अम्बर फातिमा,सुश्री मीनाक्षी अग्रवाल, सुश्री रिशिना,श्री रंजन रे के साथ विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *