रायपुर वॉच

जिले के शहीद जवानों का प्रतिमा लगाकर पार्क बनाने का काम मुख्यालय में जारी

Share this

जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक वृहस्पत सिंह के पहल से छत्तीसगढ़ का एकलौता शहीद स्मारक पार्क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, ताकि जिले के शहीद जवानों को सम्मान दिया जा सके |

आफताब आलम / बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह तथा जिला कलेक्टर विजय दयाराम के ने जिले के शहीद जवानों के सम्मान में शहीद स्मारक पार्क के रूप में जिले के शहीद जवानों का प्रतिमा लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है | 14 जनवरी 2023 मकर संक्रांति के दिन छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा शहीद स्मारक पार्क का लोकार्पण किया जाएगा, जिसे देखते हुए नगर पालिका परिषद बलरामपुर के द्वारा शहीद स्मारक पार्क का विधिवत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है |
शहीद स्मारक पार्क बनाने का मनसा क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह ने जिले के शहीद जवानों को सम्मान देने के उद्देश्य यह कार्य कराने की मनसा जाहिर की थी, जिस पर जिला कलेक्टर विजय दयाराम के ने पहल करते हुए कार्य प्रारंभ कराया है |
मकर संक्रांति 14 जनवरी 2023 को इस शहीद स्मारक पार्क का लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जाएगा, शहीद स्मारक पार्क के बनाए जाने से जिले के शहीद जवानों के परिवार में एक खुशी की लहर देखी जा रही है, खुशनुमा माहौल निर्मित हो गया है, शहीद जवानों के परिवार के लोगों ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्रीय विधायक तथा सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है,कि उन्होंने शहीद जवानों के प्रतिमा लगाकर पार्क का निर्माण कराने पहल किया है,जो छत्तीसगढ़ में पहला जिला होगा जहां पर शहीद जवानों का प्रतिमा लगाकर शहीद स्मारक पार्क निर्मित किया जा रहा है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *