रायगढ़ ब्यूरो (शिव पांडे ) | गुणवता अवधारणा का 47 वाँ अंतराष्ट्रीय सम्मेलन होटल मरक्यूरी कन्वेंशन सेंटर अंकुर जकार्ता इंडोनेशिया में दिनांक 15 नवंबर से 18 नवंबर के बीच “built back better through quality efforts” विषय पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए 300 से अधिक समूहों ने भागीदारी की थी जहां भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के क्वालिटी सर्किल टीम “आकाश” ने एस. एस. गौर के मार्गदर्शन अख्तर खान के निर्देशन तथा पुष्पक शाह के व्यवस्थापन में सदस्य अजय पटनायक, मिनकेतन नायक,जागेश्वर पैंकरा व मकरध्वज राठिया के समर्पित सहभागिता ने शानदार प्रस्तुति देकर गोल्ड अवार्ड हासिल कर न केवल क्षेत्र विशेष का,न केवल जिंदल समूह का अपितु पूरे भारत वर्ष का मान बढ़ाया है व गौरांवित किया है | छः सदस्यीय इस क्वालिटी सर्किल टीम का 11 दिन बाद कल वतन वापसी हुआ जहां रायगढ़ के जाने माने साहित्यकार आशा मेहर, सुधा देवांगन,गुलशन खम्हारी,इंदु साहू, केशिका साहू,पीतांबर देवांगन के साथ सकड़ों लोगो ने स्वागत अभिनंदन करते हुए भारत माता के जयकारे का शंखनाद किया व इस जीत का जश्न मनाया | इस गोल्ड अवार्ड के पीछे सभी सदस्यों की मेहनत व लगन की सराहना करते हुए कार्यकारी निदेशक छवि नाथ सिंह, गजेंद्र रावत ,अशोक सिंह, संदीप सागवान,प्रतीक बोस,मनीष कुमार,अमित पांडे,सुधीर विश्वास,तेजराम नायक,प्रदीप दास,अरविंद सोनी,सुखदेव राठिया,धनेश्वरी देवांगन,सुशीला साहू,प्रियंका गुप्ता एवं समस्त कर्मचारी गण सहित सैकड़ों साथियों ने बधाई प्रेषित कर जीत पर खुशियां जाहिर की व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है |