देश दुनिया वॉच

रेलवे ने किया 172 ट्रेनों को कैंसिल, ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट

Share this

नई दिल्‍ली। अगर आपने कहीं जाने या घुमने का प्लान बना कर ट्रेन की टिकट बुक करवाई तो ये खबर आप के काम की है। बता दें भारतीय रेलवे ने 17 नवंबर को करीब 172 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बड़ी संख्‍या में ट्रेनें रद्द होने से रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे ने 159 ट्रेनों को पूर्णत: रद्द कर दिया है। 23 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे ने आज 32 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है। 23 गाड़ियों को रास्‍ता बदलकर चलाया जा रहा है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

भारतीय रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर कैंसिल, रिशैड्यूल और डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी दी जाती है। ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा। भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्‍टेटस पता करने का तरीका हम आपको बता रहे हैं।

ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
इस पर आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इसे चुनें।
अब आपको कैप्‍चा भरना होगा।
ऐसा करने के बाद Exceptional Trains ऑप्शन पर दोबारा क्लिक करें।
यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा।
इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *