देश दुनिया वॉच

सेवा समर्पण के टॉप 50 में आए छत्तीसगढ़ के शशांक,आभा और गोविंदा

Share this

नरेंद्र मोदी एप एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें भारतीय जनता पार्टी संगठन को केंद्र की सभी सभी योजनाओं सहित अन्य विषयों पर अलग-अलग तरीके से जानकारी प्राप्त होती है ।

विश्व के लोकप्रिय नेता एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश को अपनी सेवा समर्पण एवं गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ कार्य करते मई 2022 में 8 वर्ष पूर्ण होने पर नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से ” 8years of Seva ” का अभियान चलाया गया था जिसमें प्रतिदिन केंद्र सरकार से जुड़ी हुई योजनाओं के बारे में कुछ सवाल , पजल लाभार्थियों के वीडियो संदेश एवं 8 साल में देश के विभिन्न हिस्सों पर माननीय  नरेंद्र मोदी जी के सरकार द्वारा कई विकास कार्य की जानकारी प्रदान की जाती थी जिसमें प्रतिदिन 20 प्रतिभागी एवं संपूर्ण अभियान में देश के 50 प्रतिभागियों का चयन नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से किया गया था ,
चयनित सभी प्रतिभागियों को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी श्री अरुण सिंह जी द्वारा प्रसंशा पत्र प्रेषित करके , प्रतीक के तौर पर माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा हस्ताक्षरित पंचप्राण एवं ” Modi@20 : Dream Meet Delivery ” पुस्तक भेंट की गई ।
आगे भी मन की बात कार्यक्रम प्रतिमाह के अंतिम रविवार को माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संपूर्ण देश को संबोधित किया जाता है जिसके पूर्ण होने के पश्चात मन की बात से जुड़ी कुछ सवाल नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से पूछे जाते हैं जिसमें प्रतिमाह टॉप 30 , विजेताओं को ” MANN KI BAAT : special 50 Episode Edition ” की पुस्तक भेंट की जाती हैं ।
दोनों ही कार्यक्रम में 8 साल सेवा समर्पण एवं गरीब कल्याण के टॉप 50 विजेता एवं अगस्त 2022 के मन की बात कार्यक्रम की QUIZ COMPITITION में टॉप 30 में स्थान प्राप्त होने के कारण यह दोनों पुस्तक वेट स्वरूप केंद्रीय कार्यालय , भारतीय जनता पार्टी , नई दिल्ली द्वारा यह पुस्तक एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह जी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए गए ।
सेवा समर्पण एवं गरीब कल्याण के टॉप 50 में हमारे छत्तीसगढ़ से शशांक ताम्रकार खैरागढ़ , आभा तिवारी राजनांदगांव एवं गोविंदा सोनी दुर्ग ने स्थान प्राप्त किया साथ ही प्रतिदिन टॉप 20 में हमारे प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत ठाकुर जी , ऐश गर्ग जी रायगढ़ से , हीरा लाल साहू जी खल्लारी महासमुंद से स्थान प्राप्त किये हैं ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *