तापस सन्याल भिलाई। स्कूल में विद्यार्थी द्वारा गुरु नानक देव के 553 जयंती इस वर्ष था इस अवसर पर गुरु नानक देव एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को प्रकट किया गया माध्यमिक के बच्चे द्वारा पंजाबी गीत और पंजाबी नृत्य प्रस्तुत की गई एवं हाई सेकेंडरी बच्चों द्वारा गुरुवाणी प्रस्तुत की गई मैत्री विद्या निकेतन के शिक्षक एवं शिक्षिका अपने बाल दिवस अपने बाल काल को याद करते हुए सुंदर नृत्य एवं नाटिका प्रस्तुत की एवं बाल दिवस को अच्छी तरह से बच्चों के साथ मनाएं विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी आज ही वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रीमती साजन सुधाकरण, विद्यालय प्रबंधक श्रीमती सजीव सुधाकरण प्राचार्य संजीता थंबी उप प्राचार्य डॉक्टर बीना संजीव प्रधानाध्यापिका निशी साजन उपस्थित थे आज के कार्यक्रम का संचालन बिंदु राम दास द्वारा किया जा रहा था बाल दिवस एवं गुरु नानक जयंती मनाते हुए बच्चे आज बहुत खुश दिखे
- ← मिड-डे मिल में निकले कीड़े, छात्रों ने की शिकायत तो टीचर ने तोड़ दिया हाथ
- बड़ी खबर.23 पटवारियों का हुआ तबादला…13 को मिली नवीन पदस्थापना →