प्रांतीय वॉच

परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम दिवस राधा कृष्ण मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा मे रश्मि आशीष सिंह शामिल हुई

Share this

संतोष ठाकुर
तखतपुर।परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम दिवस पर राधा कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। जो मंदिर से निकल कर शीतला चौक होते हुए पाठक पारा महामाया मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग से सदर बाजार पुराना थाना होलिका चौक होते हुए जनकपुर स्थित देवांगन सामाजिक भवन पहुंची। जहाँ परमेश्वरी महापुराण एवं कथा वाचक श्री किशन राव जी का आरती कर स्वागत किया गया।
111 महिलाओं ने कलश यात्रा में लिया भाग।
तखतपुर में यह कलश यात्रा भव्य होने के लिए विशेष चर्चा में रहा। कलश यात्रा में देवांगन समाज का प्रतीक चिन्ह मांगा (हथकरघा) रखा गया ।परमेश्वरी महापुराण में मुख्य यजमान शेखर -प्रमिला देवांगन, राजेश-अमरीका देवांगन, गंगाराम-पार्वती देवांगन हैं।
कलश यात्रा में तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, पुष्पा मुन्ना श्रीवास, सरस्वती, धनवर्षा, जानकी, मालती, रजनी, राधा, कौशिल्या पुष्पलता व अन्य रहे।
कलश यात्रा के पंडाल पहुचने के बाद मूर्ति स्थापना घट स्थापना कथा परिचय किया गया तत्पश्चात परमेश्वरी महापुराण का कथा प्रारंभ किया गया। जिसमें कथावाचक श्री किशन राव जी ने प्रथम दिवस के कथा मे देवांगन समाज की कुलदेवी माता परमेश्वरी की महिमा का बखान किया। जिसमे लवनीत, तनिशा, रागिनी, मोहनी, रजनी, प्रिया, कविता, दीपाली, निशा, अन्नू, प्रियांशी, दुर्गा, स्नेहा, आरुशी, कसक, सोनिया, नेहा, शिखा, मीरा, सरिता, जानकी, मालती, रजनी, व अन्य सेवा दे रहे हैं।
परमेश्वरी महोत्सव को भव्य बनाने में देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री रामाधार देवांगन, सचिव सुरेन्द्र देवांगन, गंगाराम जगन्नाथ, काशी देवांगन सत्यम शिव देवांगन राजू देवांगन (परिधान) राजेश देवांगन कान्त देवांगन शेखर तरुण दिनेश मिलन कैलाश सोता बिहारी चंद्रप्रकाश सुरेश देवांगन शत्रुहन टेंट राजेश भाचा तिलक मुकेश सन्नी शत्रुहन योगेश गणेश सुनील मुकेश संजय शिव टिब्लू अजय शेरा दद्दू टिकेश अनिल लाला विनोद बल्ले दिनेश उमेन्द्र बंटी जीतराम प्रवीण बीरू प्रकाश अमन अरब दीपक हितेश गुरूजी दीपक चन्द्र जलेश्वर लाला हितेश नानू नारायण भाचा राकेश रोहित कृष्ण साव सचिन संजय पंडा सूरज सुरेश विक्की यश साकेत मनोज तालेश्वर सिद्धार्थ मोहन अशोक कमलेश व समिति के अन्य उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *