अभी तक WhatsApp ओपन करने पर देखा जा सकता था कि आप ऑनलाइन है, लेकिन अब कंपनी ने इसमें बदलाव कर दिया है. इसके लिए आपको केवल एक सेटिंग में बदलाव करना होगा. फिर आप जिसे चाहेंगे उसे ही ऑनलाइन नजर आएंगे. यानी WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस को भी अब प्राइवेट बनाया जा सकता है. WhatsApp ने इस जरूरी फीचर को सभी के लिए जारी कर दिया है. इससे आप ऑनलाइन रहकर दूसरे लोगों के साथ चैट्स कर सकते हैं, लेकिन किसी और को इसकी जानकारी नहीं होगी.
इसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है. इसको लास्ट सीन के बेस्ड पर सेट किया जा सकता है. यानी इसमें आपको दो ऑप्शन्स मिलते हैं. इसमें यूजर्स को एवरीवन और सेम एज लास्ट सीन का ऑप्शन मिलता है. आपको बता दें कि लास्ट सीन को एवरीवन, माय कॉन्टैक्ट्स, माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट या नोबॉडी पर सेट किया जा सकता है. आप इस सेटिंग को वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर प्राइवेसी सेटिंग में जाकर एक्सेस कर सकते हैं. इसके बाद आप जिसको अपना लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस दिखाना चाहते हैं उसके हिसाब से सेटिंग में बदलाव कर लें फिर लास्ट सीन के ऑप्शन को एवरीवन से बदल कर सेम एज लास्ट सीन कर दें. इससे आपका लास्ट सीन औऱ ऑनलाइन स्टेटस की प्राइवेसी कंट्रोल आपके हाथ में होगी. हालांकि जिसके साथ आप चैट कर रहे होंगे उसे भी ऑनलाइन स्टेटस नहीं दिखेगा. उन्हें केवल टाइपिंग का थ्रेड दिखेगा जब आप चैट टाइप कर रहे होंगे.