रायपुर। जैसे ही भानुप्रतापपुर उपचुनाव की तारीख घोषित हुई,पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों के संकेत दे दिए हैं। हालांकि चुनाव है बी फार्म जमा करते तक किसी कारण नाम भी बदल जाते हैं। लेकिन जो जानकारी मिल रही है कांग्रेस अपने दिवंगत नेता मनोज मंडावी की रिक्त सीट पर उनकी पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतार रही हैं। जो पेशे से शिक्षिका है और इस्तीफा दे चुकी हैं। वहीं आप पार्टी ने भी गायत्री दुग्गा को हरी झंडी दे दी है। चूंकि 10 से नामांकन है इसलिए प्रत्याशी तय करना भी जरूरी है। हालांकि पार्टी ने अधिकृत तौर पर घोषणा नहीं की है।
- ← उपचुनाव जीत पर अपने-अपने दावे…विकास बनाम आरक्षण के मुद्दे पर चुनाव लडऩे की तैयारी
- 15 साल तक सत्ता की चाटुकारिता में डूबी हुई थी भाजपा महिला नेत्रियां – वंदना →