रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से शनिवार को राजभवन में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के डिविजनल रिटेल सेल्स हेड अमृत कुमार ख्यालिया ने भेंट की। इस दौरान ख्यालिया ने राज्यपाल को इंडियन ऑयल के चैयरमैन की ओर से प्रेषित पत्र सौंपा। उक्त पत्र में राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाओं के साथ ही इंडियन ऑयल द्वारा प्रदेश में संचालित गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को दी गई है। इस अवसर पर रुपेश राठौर और वरुण यादव भी उपस्थित थे।