देश दुनिया वॉच

Election Commission : 12 बजे चुनाव आयोग की PC, गुजरात चुनाव के लिए आज होगा तरीखों का ऐलान

Share this

गुजरात विधानसभा चुनावों का आज एलान होगा। आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस( Press conference) करेगा। इसी कॉन्फ्रेंस में गुजरात चुनाव की तारीखों की जानकारी दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में चुनाव दो चरणों में हो सकता है।

गुजरात ( gujarat)में पिछली बार दो चरणों में चुनाव हुए थे। 25 अक्टूबर 2017 को चुनाव तारीखों का एलान हुआ। पहले चरण के लिए 14 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को। पहले चरण का चुनाव नौ दिसंबर 2017 और दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को नतीजे आए थे।

दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है

सूत्रों की मानें तो गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए चुनाव आयेाग आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि आयोग आज ही गुजरात चुनाव का कार्यक्रम जारी करेगा और दिसंबर( december) तक चुनाव संपन्न करा देगा।बता दें कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *