प्रांतीय वॉच

CG शर्मनाक मामला : रायपुर के आश्रम में बच्ची से रेप, नाबालिग ने मृत बच्चे को दिया जन्म… अफसरों ने दबाया मामला

Share this

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां माना स्थित SOS बाल आश्रम में 14 साल की अनाथ बच्ची से दुष्कर्म हुआ है। इस दुष्कर्म की घटना को अंजाम यही के एक कर्मचारी ने दिया। बताया जा रहा है कि रेप का यह मामला कुछ महीने पुराना है। बदनामी के डर से आश्रम के अधिकारियों ने इस मामले को दबा दिया था। लेकिन अब यह बात पूरी तरह से फैल गई है। यह भी कहा जा रहा है कि यहां छोटी बच्ची के साथ न सिर्फ रेप हुआ बल्कि वो गर्भवती भी हो गई थी। जब बच्ची की डिलीवरी कराई गई तो उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। लेकिन बच्ची को इंसाफ दिलाने के बजाय अधिकारी इस पूरी घटना को छुपाने में लग गए। वहीं आरोपी का साथ देने वालों पर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

दरअसल, यह पूरा मामला जून 2021 का है। जानकारी के अनुसार 14 साल की नाबालिग से आश्रम के कर्मचारी ने दुष्कर्म किया था। घटना के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।वहीं एसओएस के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मामले को दबाए रखा। इतनी बड़ी घटना बाहर नहीं आने की वजह से किसी के ऊपर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मामला सामने आ गया है, देखने वाली बात होगी कि दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *