रायपुर वॉच

राज्योत्सव 2022 : स्टॉलों में सजी विकास कार्यों की आकर्षक व जीवंत प्रदर्शनी

Share this

स्कूली बच्चों-कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

अम्बिकापुर। 22 वे राज्य स्थापना दिवस पर कलाकेंद्र मैदान अम्बिकापुर में 1 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य तथा सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। राज्योत्सव का शुभारंभ राज्यगीत एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जिला स्तरीय राज्योत्सव में 28 विभागों के द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा इसके साथ ही स्कूली बच्चों एवं कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तति दी गई। इस अवसर पर  विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 1 करोड़ 77 लाख रुपये के चेक एवं सामग्री वितरण किया गया। इसके साथ ही 3 शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार, 21 शिक्षकों को विकासखंड स्तरीय शिक्षादूत पुरस्कार, 7 विद्यार्थियों एवं 6 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

अतिथियों के द्वारा स्टॉलों का अवलोकन :
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के द्वारा विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न हितग्राहियों से भी मुलाकात किया गया। विकास प्रदर्शनी में पुलिस विभाग, जिला पंचायत, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी विभाग, रेशम विभाग, पशु चिकित्सा विभाग मतस्य विभाग, क्रेड़ा विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर पालिक निगम, कंट्रोल रूम, स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, उद्योग विभाग, अग्रणी बैंक, शिक्षा विभाग, कौशल विकास प्राधिकरण, केन्द्रीय जेल, जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगाई गई है।

इन्हे मिला पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र :
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना अंतर्गत  वंदना सविता व भूनेश्वर को ज्ञानदीप पुरस्कार तथा  किरण,  सुनीता, कृपाशंकर, श्यामाप्रसाद, राजूराम, नीलम,  जीवयानी, प्रेमदान, मुरली मनोहर,  आरती, रामजतन को शिक्षादूत पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।


मनमोहक प्रस्तुतियां :
सांस्कृतिक कार्यक्रम अपराह्न 5 बजे से प्रियांशु मिश्रा एवं शताक्षी वर्मा सहित 11 स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारम्परिक नृत्य समूह द्वारा गणेश वंदना व नृत्य की प्रस्तुति (जबलपुर), स्तुति जायसवाल द्वारा गायन प्रस्तुति, राधाकृष्ण नृत्य समूह द्वारा प्रस्तुति (जबलपुर), बवीता विश्वास एवं समूह द्वारा सरगुजिहा लोक गीत संगीत की प्रस्तुति, डांस ग्रुप द्वारा पारम्परिक व बॉलीवुड मिक्स प्रस्तुति (जबलपुर), खैरागढ़ विश्वविद्यालय द्वारा भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति लिटिल मास्टर प्रियांशु मिश्रा द्वारा गायन प्रस्तुति, शिव झांकी नृत्य प्रस्तुति (जबलपुर), स्वप्निल जायसवाल व बैंड ग्रुप की प्रस्तुति, खैरागढ विश्वविद्यालय द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुति, लक्ष्मण कौशिक व ग्रुप द्वारा कव्वाली, सुफी, गजल एवं भजन की प्रस्तुति (रायपुर), पारम्परिक नृत्य समूह द्वारा ट्रेडिशनल व बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुति एवं छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छतीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्पिता सिंहदेव, प्रभारी कलेक्टर विश्वदीप, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, वनमंडलाधिकारी पंकज कमल, पार्षद द्वितेंद मिश्रा, दीपक मिश्रा, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव एसडीएम प्रदीप साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *