देश दुनिया वॉच

अगर आपके फ़ोन में भी है ये 13 ऐप्स, तो आज ही करें डिलीट, नहीं तो हो सकते है फ्रॉड का शिकार, देखें ऐप्स की लिस्ट…

Share this

नई दिल्ली : Google ने हाल ही में 13 ऐप्स को Play Store से हटाया है। आपको बता दे कि इन ऐप्स में कई सिक्योरिटी खामियां पाई गई हैं। जिनकी वजह से इनको हटाया गया है। McAfee Mobile Research Team के रिसर्चर ने इन ऐप्स को लेकर रिपोर्ट किया था। जिस पर एक्शन लेते हुए गूगल ने इन मैलेशियस ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया।

ये ऐप्स बैकग्राउंड में लगातार रन करते रहते थे और फ्रॉड को अंजाम देते थे। गूगल ने इन 13 खतरनाक ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। अगर आपने इन ऐप्स को एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर रखा है तो आपको भी इन ऐप्स को अपने फोन ने हटा देना चाहिए। क्यों कि ये खतरनाक ऐप्स ना केवल यूजर्स का डेटा चुराते हैं बल्कि इसका इस्तेमाल करके वो फाइनेंशियल फ्रॉड भी करते हैं। किसी भी ऐप को ऑफिशियल स्टोर से ही डाउनलोड करें और रिव्यू भी पूरा पढ़ें। अगर किसी की रिव्यू खराब है या संदेह लग रहा है तो ऐप को डाउनलोड करने से बचें।

इन ऐप्स को कर दें डिलीट

अगर आपने ​High Speed Camera, ​SmartTask, ​Flashlight+, ​Memo calendar, ​English-Korean Dictionary, BusanBus, ​Quick Notes, ​Smart Currency Converter, ​Joycode, ​EzDica, ​Instagram Profile Downloader, ​Ez Notes या Image Vault – Hide Images डाउनलोड कर रखा है तो तुरंत इन ऐप्स को अपने फोन से हटा दें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *