रायपुर वॉच

युवक ने रची खुद के अपहरण की कहानी, पुलिस जांच में खुल गई पोल

Share this

उत्तरप्रदेश। आगरा के फतेहाबाद में एक युवक ने खुद ही अपने अपहरण का ड्रामा रचा। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे से पहले उसे खोज निकाला। प्रारंभिक छानबीन में अपहरण के ड्रामे के पीछे कई कारण निकलकर आ रहे हैं। एक वजह यह भी है कि युवक की प्रेमिका की शादी तय हो गई। हालांकि युवक यह वजह नहीं बता रहा है। वह अपहरण के ड्रामे की वजह पारिवारिक विवाद बता रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

घटना शुक्रवार रात करीब दस बजे की है। हैदराबाद में बिजली मिस्त्री 23 वर्षीय पंकज शर्मा अपने घर पिढ़ौरा के गांव मडियनपुरा आया हुआ है। चचेरे भाई ऋषि कुमार के साथ बाइक से कैलादेवी (राजस्थान) गया था। शुक्रवार की रात ऋषि ने पुलिस को पंकज के अपहरण की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। ऋषि ने बताया कि वे चौहान ढाबे पर रुके थे। वह खाने का ऑर्डर देने लगा। पंकज यह बोलकर गया कि शौच को जा रहा है। जब पंकज लौटकर नहीं आया तो उसे चिंता हुई। इसी बीच पंकज ने उसे फोन किया। बताया कि उसका अपहरण हो गया। ईको सवार बदमाश उठाकर ले जा रहे हैं।

ऋषि घबरा गया जिसके बाद बाइक से आस-पास बदमाशों की तलाश की मगर कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक छानबीन के बाद ही पुलिस को अंदाजा हो गया था कि घटना अपहरण की नहीं है। पंकज शर्मा के मोबाइल से लगातार परिवार के सदस्यों को व्हाट्स एप मैसेज किए जा रहे थे। पुलिस ने पंकज शर्मा को पिनाहट क्षेत्र से बरामद किया है। सूचना पर अपहरण का मुकदमा लिखाया गया था। यह मामला अपहरण का नहीं है। युवक ने पुलिस से झूठ बोला था। युवक ने ऐसा क्यों किया यह जानने के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। युवक पुलिस को गुमराह कर रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *